मध्य प्रदेश

12 मार्च को खजुराहो-निजामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

ग्वालियर
ग्वालियर से गुजरने वाली हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है। 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली से इस ट्रेन को रवाना करेंगे। ट्रेन ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़, छतरपुर होते हुए खजुराहो पहुंचेगी। वर्तमान में रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के बीच वंदे भारत चल रही है।

आगरा, मथुरा में नहीं होगा वंदे भारत स्टापेज
निजामुद्दीन-खजुराहो से संचालित होने जा रही वंदे भारत का स्टापेज आगरा और मथुरा स्टेशन पर नहीं दिया गया है। इससे ट्रेन को और भी रफ्तार मिलेगी। ग्वालियर से निकलने के बाद ट्रेन सीधे निजामुद्दीन खड़ी होगी। वहीं, वापसी में भी हजरत निजामुद्दीन से चलकर मथुरा और आगरा न रुककर ग्वालियर खड़ी होगी।

दिव्यांगों के लिये आरक्षित रहेगी सीट
 रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली वंदे भारत के बाद अब एक साल के भीतर दूसरी नई दिल्ली-खजुराहो वंदे भारत की सौगात ग्वालियर और बुंदेलखंड अंचल को मिलने जा रही है। जल्द ही वंदे भारत ट्रेन में दिव्यांगों के लिए भी सीट रिजर्व होगी।

Related Articles

Back to top button