छत्तीसगढ़

3 से 8 अक्टूबर तक प्रयागराज से इंदौर, रायपुर, लखनऊ और देहरादून फ्लाइट निरस्त

रायपुर/लखनऊ

प्रयागराज एयरपोर्ट से इंदौर, रायपुर, लखनऊ और देहरादून के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट को 3 से 8 अक्तूबर तक निरस्त कर दिया गया। चारों शहरों के लिए विमानन कंपनियों ने इन तारीखों पर बुकिंग भी बंद कर दी है। बताया जा रहा है कि अभी और भी शहरों की फ्लाइटों को निरस्त किए जाने की संभावना है, वहीं कुछ उड़ानों के समय में परिवर्तन करने की योजना बनाई जा रही है।

उल्लेखनीय हैं कि वायु सेना के स्थापना दिवस पर संगमनगरी प्रयागराज में एक बड़ा एयर शो होना है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आने की उम्मीद है। एयर शो में विमान, हेलीकॉप्टर करतब दिखाएंगे। एयरफोर्स के जवान इसके लिए  रियर्सल करेंगे और बमरौली एयरफोर्स से संगम तक उड़ानें भरेंगी। लड़ाकू विमान ग्वालियर, हिंडन, बरेली एयरबेस से यहां पहुंचेंगे। ऐसे में एयर शो के पहले छह अक्तूबर को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा। इसी वजह से प्रयागराज से लखनऊ, देहरादून, रायपुर और इंदौर जाने वाले विमान को निरस्त कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button