मध्य प्रदेश

विदिशा में बोले राहुल गांधी-मप्र में भ्रष्टाचार ‘डबल तेजी’ से चल रहा है…

विदिशा

राहुल गांधी विदिशा विधानसभा में पहुंचे। उन्होंने यहां पर भाजपा सरकार को जमकर घेर। विदिशा के पुरानी गल्ला मंडी में आयोजित सभा में राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार डबल तेजी से चल रहा है। हम गारंटी देते हैं कि जो कहा है वह करेंगे।

हमारी सरकार चुरा ली गई, इससे पहले हमने 15 महीने में अपने वादे पूरा करने का पूरा प्रयास किया। ये विदिशा के लोग भी जानते हैं। यहां के विकास कितना हुआ सब देख रहे हैं, यहां से भाजपा के बढ़े-बढ़े नेता चुने गए, लेकिन विकास नहीं किया। राहुल गांधी ने यहां की सभा के बाद खरगापुर में भी सभा की। राहुल गांधी के अलावा पार्टी के राष्टÑीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को ग्वालियर-चंबल संभाग में दो सभाएं की। खड़गे दोपहर में सेवढ़ा और श्योपुर में सभा करेंगे।

Related Articles

Back to top button