छत्तीसगढ़

रायपुर : पेड़ पर दुपट्टे के सहारे लटकती मिली अज्ञात युवती की लाश; हत्या की आशंका, इलाके में मचा हड़कंप

रायपुर.

राजधानी रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र में एक युवती की पेड़ पर लटकती लाश मिली है। अज्ञात युवती की लाश देखकर इलाके में हडकंप मच गया है। वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश की पंचनामा कर मर्चुरी में रखवा दिया गया है। मृतिका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं घटना की वजह भी सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है, जहां ग्राम चंडी के कोपेडीह खार के पास एक युवती की लाश मिली है। बबुल के पेड़ में दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटकती अज्ञात युवती की लाश पर राहगीरों की नजर पड़ी। इस दौरान इलाके में हडकंप मच गया। देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। वहीं हत्या की भी आशंका जताई जा रही है। अभनपुर पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र में अज्ञात युवती की लाश मिली है। मृतिका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आसपास में किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पंचनामा कर लाश को मर्चुरी में रखवा दिया गया है। परिजनों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह सामने आएगी।

Related Articles

Back to top button