छत्तीसगढ़

Rajasthan News: ATM कार्ड बदलकर खाते से पैसे निकाले, बुजुर्ग महिला की शिकायत पर पुलिस के हत्थे चढ़ा एक आरोपी

अजमेर.

कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह शेखावत ने मामले की जानकारी देते हुए  बताया कि विनायक विहार कॉलोनी निवासी चन्द्रकान्ता पाण्डेय (65) ने 7 फरवरी को कोतवाली थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने कचहरी रोड स्थित पीएनबी के एटीएम से एक हजार रुपये निकालने के बाद पास ही खडे़ दो युवकों ने बैलेंस चेक करने के लिए कहा था। इस दौरान उन्होंने कार्ड बदलकर बाद में 6 बार ट्रांजेक्शन कर 84 हजार रुपए निकाल लिए।

युवकों की उम्र करीब 30 से 35 साल थी। पुलिस ने जानकारी के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और एटीएम से मिली सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सोनू (28) पुत्र सुरेश कुमार सांसी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है। साथ ही वारदात में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश भी कर रही है।

Related Articles

Back to top button