छत्तीसगढ़

Road Accident: ट्रैक्टर के केजबिल की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, परिजनों और ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

रायपुर.

नैला चौकी क्षेत्र अंतर्गत सरखो गांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर में लगे केज बिल की चपेट में आने से बाइक सवार रहीम खान (42) की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम पहुंची हुई है। शव को सड़क पर रखकर परिजन और ग्रामीण चक्काजाम कर रहे। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार है। जानकारी के अनुसार, सरखो गांव निवासी रहीम खान अपनी बाइक से घर की ओर जा रहा था।

खेत से जोताई करके आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चक्के में लगे केजबिल की चपेट में आने से रहीम खान आ गया। इससे रहीम खान को गंभीर चोट आने के कारण मौके पर मौत हो गई। वहीं, ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर मौके से फरार हो गया। नैला चौकी पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची।

यह घटना लगभग रात 7.45 बजे के बीच की है। पिछले ढेर घंटे से शव को सड़क पर रखकर परिजन और ग्रामीण चक्काजाम कर रहे हैं। साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि देने और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। नैला चौकी प्रभारी डीएसपी संगम राम के द्वारा परिजनों को समझाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button