मध्य प्रदेश

शाजापुर में आज से संघ का तीन दिन दिवसीय प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन

शाजापुर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तीन दिवसीय प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन की शहर में शुक्रवार से शुरुआत होगी। आयोजन दुपाड़ा रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में रखा गया है। सम्मेलन में संपूर्ण मालवा प्रांत के खंड/नगर, जिला, विभाग एवं प्रांत के कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। इसमें कार्यकर्ताओं द्वारा प्रांतीय संघ चालक का निर्वाचन भी किया जाएगा। संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख विनय दीक्षित के अनुसार यह वर्ष संघ का निर्वाचन वर्ष है। संघ की संवैधानिक प्रक्रिया में प्रति तीन वर्ष में प्रांत के कार्यकर्ता अपने माननीय संघ-चालक का निर्वाचन करते हैं। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण को लेकर स्वयंसेवक समाज में जाएंगे। इस विषय को लेकर योजना व क्रियान्वयन पर भी शिविर में चर्चा होगी।

छत्रपति शिवाजी स्टेडियम शाजापुर में कार्यक्रम
नौ दिसंबर को शाम पांच बजे प्रांत सम्मेलन में आए सभी कार्यकर्ताओं का प्रकट कार्यक्रम छत्रपति शिवाजी स्टेडियम शाजापुर में होगा। इसमें क्षेत्र संघचालक अशोक सोहनी उपस्थित रहेंगे। सदस्य अखिल भारतीय कार्यकारिणी सुरेश सोनी का उद्बोधन भी होगा। स्टेडियम में होने वाले आयोजन में आमजन भी सहभागी बन सकेंगे, जबकि सरस्वती शिशु मंदिर में सिर्फ संघ के पदाधिकारी और आमंत्रित स्वयंसेवक ही शामिल रहेंगे।

Related Articles

Back to top button