मनोरंजन

मासूम का सीक्वल बनायेंगे शेखर कपूर!

मुंबई।

बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक शेखर कपूर अपनी सुपरहिट फिल्म मासूम का सीक्वल बना सकते हैं। शेखर कपूर ने वर्ष 1983 में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजिमी को लेकर फिल्म मासूम बनायी थी। मासूम में जुगल हंसराज और उर्मिला मातोंडकर ने बाल कलाकार के तौर पर काम किया है।

मासूम से शेखर कपूर ने बतौर निर्देशक बॉलीवुड में अपनी शुरूआत की थी। फिल्म मासूम में उर्मिला मतोडकर और जुगल हंसराज पर फिल्माया गाना लकड़ी की काठी आज भी बच्चे बहुत शौक से सुनते हैं। चर्चा है कि 'शेखर कपूर फिल्म मासूम के सीक्वल 'मासूम…द न्यू जनरेशन' की स्क्रिप्ट का निर्माण कर रहे हैं। शेखर कपूर जल्द ही इस फिल्म की घोषणा कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button