छत्तीसगढ़

शार्ट सर्किट से लगी आग, गैस सिलिंडर फटने से पांच झुलसे

मुंगेली

लोरमी लालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छाता में शनिवार की रात में एक घर में बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई और गैस सिलिंडर के फटने से इसकी चपेट में पांच लोग आ गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए मुंगेली जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस आगजनी में लाखो का समान जलकर खाक हो गया । आगजनी की घटना इतनी भयावह थी कि घर के अंदर गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने से घर का छप्पर भी उड़ गया।

घर मालिक देवचरण ने बताया कि रात में घर में लगी आग पर आसपास के ग्रामीणों की मदद से बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब तक आग बुझती तब तक घर में रखे बाइक सहित लाखो का समान जलकर खाक हो गया था। ग्रामीणों ने इसके बाद आग से झुलसे लोगों को उपचार के लिए मुंगेली जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया । झुलसे हुए लोगों में एक ही परिवार के लोग शामिल हैं। इसमें देवचरण कुर्रे, रामचरण कुर्रे, नरोत्तम कुर्रे, शुखलाल कुर्रे, सित्तु कर्रे है जिनका उपचार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button