छत्तीसगढ़

जशपुर में 35 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

जशपुर.

जिले की पत्थलगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 35 किलो गांजा समेत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी अपने निर्माणाधीन मकान में गांजा छिपाकर रखा था फिलहाल पत्थलगांव पुलिस मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।

दरअसल यह मामला पत्थलगांव थानाक्षेत्र के ग्राम बटुराकछार का है जहां आरोपी शिवधर यादव अपने नवनिर्मित घर में 35 किलो मादक पदार्थ गांजा रखे हुए था जिसकी सूचना मुखबिर के द्वारा पुलिस को मिली। सूचना के बाद टीम बनाकर पत्थलगांव पुलिस ने आरोपी के घर दबिश देकर आरोपी को 35 किलो गांजा समेत गिरफ्तार कर लिया। जब्त गांजे की कीमत लगभग पांच लाख रुपये बताई जा रही है। आपको बता दें कि उक्त आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया है, फिलहाल पत्थलगांव पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसके अन्य मामलों की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button