छत्तीसगढ़

स्ट्रेंथ और पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता आज, उदघाटन करेंगे बृजमोहन व पुरस्कार वितरण प्रमोद दुबे

रायपुर

ताम्रकार गोल्ड जिम और रायपुर जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एवम पावर लिफ्टिंग का आयोजन पुरानी बस्ती ब्रम्हपुरी के दत्तात्रेय मंदिर प्रांगण में 14 जून को किया गया है। पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन छग के क्वार्डिनेटर मानिक ताम्रकार एवम महासचिव ऊदल वाल्मीकि ने बताया कि प्रतियोगिता का उदघाटन दोपहर 12 बजे मुख्य अतिथि विधायक व पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, अध्यक्षता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिवल्लभ अग्रवाल, विशेष अतिथि समाज सेवी अरुण विश्वकर्मा होंगे।

समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह संध्या 6.30 बजे होगा जिसके मुख्य अतिथि नगर निगम के अध्यक्ष एवं पूर्व महापौर श्री प्रमोद दुबे, विशेष अतिथि एमआईसी सदस्य एवं पार्षद सतनाम सिंह पनाग और पूर्व सरपंच अमलेस्वर के दयानंद सोनकर होंगे।
प्रतियोगिता में  बॉडी बिल्डिंग संघ के सीनियर उपाध्यक्ष कुंदन सिंह ठाकुर, जैतू साव मठ व्यायामशाला के अध्यक्ष डा रेवा राम यदु, पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन छग के अध्यक्ष लखपति सिंदूर, अमित रामटेके, सोहन वर्मा, मोहित वाल्दे, नेशनल रेफरी सुषमा सिंह, श्री निवास साहू, रायपुर जिला जिम एसोसिएशन के सचिव पोषण बांधे, उपाध्यक्ष जितेंद्र देवांगन, पूर्व मिस्टर रायपुर हेमंत परमाले प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Back to top button