मध्य प्रदेश

मां बगलामुखी के प्राकट्य दिवस पर सुनील शेट्टी और सोनू सूद पहुंचे दतिया

दतिया

 मां बगलामुखी के प्राकट्य दिवस पर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी और सोनू सूद विख्यात पीताम्बरा पीठ पहुंचे। उन्होंने मां बगलामुखी देवी के दर्शन किए। साथ ही पीठ परिसर में स्थित वनखंडेश्वर महादेव का अभिषेक भी किया। इस दौरान सुनील शेट्टी पीली धोती और सफेद कुर्ता पहने नजर आए। वहीं सोनू सूद पीली धोती और काले रंग की टी शर्ट में दिखे।

मां बगलामुखी देवी के दर्शन करने के बाद परिसर में फिल्म अभिनेताओं का पीठ से जुड़े लोगों ने स्वागत कर स्वल्पाहार करवाया। मंदिर में कई पंडित फिल्म स्टारों के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए। बता दें कि फिल्म स्टार कल ग्वालियर में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसके बाद आज दोनों देवी के दर्शन करने दतिया पहुंचे।

Related Articles

Back to top button