छत्तीसगढ़

एसपी किरण चव्हाण को सुप्रीमकोर्ट के जस्टिस ने दिया बेस्ट परफॉर्मिंग आफिसर का अवार्ड

सुकमा

नक्सल प्रभावित जिले में नक्सल उन्मूलन एवं मादक प्रदार्थ की तस्करी को लेकर लगातार कार्रवाई करने व बेहतर कार्य के लिए जिले के पुलिस अधीक्षक किरण गंगाराम चव्हाण को फिक्की (एफआईसीसीआई) संस्था द्वारा बेस्ट परफॉर्मिंग आफिसर का अवार्ड दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश वीके विश्वनाथ के हाथों प्रदान किया गया।

जिले में नक्सल उन्मूलन एवं मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए चलाए गए मुहिम को लेकर पिछले चार महीने में जिले के अलग – अलग थानों में नक्सल उन्मूलन एवं अवैध मादक पदार्थों को लेकर की गई कार्रवाई के बाद फिक्की (एफआईसीसीआई) संस्था ने एसपी किरण चव्हाण को बेस्ट परफॉर्मिंग आफिसर के अवार्ड से सम्मानित किया है। जिला गठन के बाद पहली बार मिले इस अवार्ड के लिए एसपी किरण चव्हाण ने अपने टीम को इसका श्रेय देते हुए उन्होने कहा कि अवार्ड हमारी पूरी टीम के मेहनत का नतीजा है। आगे भी इसी तरह नक्सल उन्मूलन एवं मादक प्रदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button