मध्य प्रदेश

नेत्र संक्रमण (आई फ्लू) से बचाव के लिये रखें जरूरी सावधानियाँ

भोपाल

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को नेत्र संक्रमण (आई फ्लू) की रोकथाम के लिये जन-जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं। एनएचएम द्वारा जारी निर्देश में आमजन से आई फ्लू से बचाव के लिये जरूरी सावधानियाँ बरतने के लिये कहा गया है।

वर्तमान में आई फ्लू की शिकायतें मिल रही हैं। आई फ्लू की रोकथाम के लिये नागरिक जरूरी सावधानियाँ बरतें। अपनी आँखों को छूने से पहले हाथ आवश्यक रूप से धोएँ। संक्रमित व्यक्ति अपना टॉवेल, तकिया, आई ड्रॉप आदि उपयोग की गई वस्तुओं को घर के अन्य सदस्यों से अलग रखें। स्वीमिंग पूल और तालाबों के प्रयोग से बचें। आँखों के सौंदर्य प्रसाधनों का उपयोग नहीं करें। साफ हाथों से अपनी आँखों के आसपास किसी भी प्रकार के स्त्राव को दिन में कई बार साफ गीले कपड़े से धोएँ। यदि आँखों में लालिमा हो, तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से परामर्श लें। चिकित्सक के परामर्श के बिना किसी भी ड्रॉप का उपयोग नहीं करें।

 

Related Articles

Back to top button