विदेश

17 साल बाद बांग्लादेश लौटे तारिक रहमान, देशभक्ति दिखाते हुए हाथ में मिट्टी ली

ढाका 

बांग्लादेश की राजनीति में गुरुवार को एक बड़ा और ऐतिहासिक घटनाक्रम देखने को मिला, जब बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे Tarique Rahman 17 साल के लंबे निर्वासन के बाद देश लौटे. उनका विमान पहले सिलहट एयरपोर्ट पर रुका और फिर सुबह करीब 11.50 बजे ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड किया. जैसे ही यह खबर फैली, एयरपोर्ट और उसके आसपास भारी भीड़ जमा हो गई और पूरा इलाका BNP समर्थकों से भर गया.

ढाका में सुरक्षा के इंतजाम

तारिक रहमान की वापसी को देखते हुए ढाका एयरपोर्ट के बाहर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. बड़ी संख्या में पुलिस, सुरक्षाबल और सैन्य कर्मियों की तैनाती रही, जबकि कई सुरक्षा वाहन भी मौके पर मौजूद थे. BNP ने उनके संबोधन के लिए भव्य मंच तैयार किया, जहां से तारिक रहमान ने अपने समर्थकों को संबोधित करने की तैयारी की. लाखों की संख्या में लोग उनके स्वागत के लिए सड़कों पर जुटे, जिससे ढाका में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला.

BNP नेताओं का कहना है कि तारिक रहमान की वापसी पार्टी के लिए एक नए राजनीतिक अध्याय की शुरुआत है. पार्टी ने पहले ही साफ कर दिया था कि उनकी वापसी के साथ ही आगामी चुनावों की रणनीति की कमान उनके हाथों में होगी. तारिक रहमान ने लंदन से रवाना होते वक्त सोशल मीडिया पर ‘मातृभूमि की ओर’ लिखकर अपनी भावनाएं भी जाहिर की थीं.

शेख हसीना के जाने के बाद वापसी

17 साल के निर्वासन के दौरान तारिक रहमान लंदन में रह रहे थे और इस बीच उन पर कई कानूनी मामले चले. हालांकि शेख हसीना सरकार के सत्ता से हटने के बाद अदालतों से उन्हें राहत मिली और उनकी वापसी का रास्ता साफ हुआ. BNP इसे राजनीतिक प्रतिशोध के अंत के तौर पर पेश कर रही है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि तारिक रहमान की वापसी से बांग्लादेश की चुनावी राजनीति पूरी तरह गरमा गई है. ऐसे समय में, जब देश हालिया हिंसा, छात्र आंदोलनों और सुरक्षा चिंताओं से गुजर रहा है, उनकी मौजूदगी न सिर्फ BNP को नई ऊर्जा देगी बल्कि सत्ताधारी अंतरिम सरकार पर दबाव भी बढ़ाएगी. फरवरी में प्रस्तावित आम चुनावों से पहले तारिक रहमान की यह वापसी बांग्लादेश की राजनीति की दिशा और दशा दोनों बदलने वाली मानी जा रही है.

 एयरपोर्ट पर भावुक दिखे तारिक रहमान, मिट्टी छूकर जताया देश प्रेम

बांग्लादेश तारिक रहमान लाइव: बांग्लादेश लौटते ही तारिक रहमान का भावुक पल सामने आया है, जब उन्होंने ढाका एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही जूते उतारे और 17 साल बाद अपने हाथों में देश की मिट्टी ली. उन्होंने मिट्टी को छूकर नमन किया, जिसे समर्थकों ने गहरे देश प्रेम और जुड़ाव के प्रतीक के रूप में देखा. यह पल वहां मौजूद लोगों के लिए भी बेहद भावुक रहा. इसके बाद तारिक रहमान बस में सवार होकर रैली स्थल के लिए रवाना हो गए. एयरपोर्ट पर मौजूद भारी भीड़ ने नारेबाजी और तालियों के साथ उनका स्वागत किया और पूरे इलाके में उत्साह का माहौल बना रहा.

खतरे में मोहम्मद यूनुस की गद्दी?

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान आज 17 वर्षों के लंबे निर्वासन के बाद लंदन से ढाका लौट चुके हैं। बांग्लादेश एयरलाइंस की विमान से वह सिलहट के उस्मानी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे होते हुए ढाका लौटे। विमान सुबह करीब 9:58 बजे ढाका पहुंचा, जबकि हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इसके 11:50 बजे उतरने का कार्यक्रम है। तारिक रहमान की वापसी को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। उनके आवागमन के लिए एक बुलेटप्रूफ वाहन पहले ही हवाई अड्डे पर पहुंचा दिया गया था, जो सुबह करीब 7:15 बजे वहां पहुंचा। इसी वाहन से वे हवाई अड्डे से विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने जाएंगे।

नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAB) ने सुरक्षा कारणों से हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शाम 6 बजे तक आगंतुकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। एयरपोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं, जबकि SWAT टीमें भी अलर्ट पर रखी गई हैं।

कौन हैं तारिक रहमान?

पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान आगामी फरवरी में होने वाले आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के प्रमुख दावेदार के रूप में उभरे हैं। बीएनपी के प्रवक्ता रुहुल कबीर रिज़वी ने जिया के बड़े बेटे रहमान की वापसी का जिक्र करते हुए कहा, "यह एक निर्णायक राजनीतिक क्षण होगा।" उनके पिता ज़ियाउर रहमान सैन्य शासक से नेता बने थे। जियाउर ने बीएनपी की स्थापना की। वह 1977 से 1981 तक राष्ट्रपति थे, जब उनकी हत्या कर दी गई थी।

तारिक रहमान बुधवार रात करीब 9:30 बजे लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान यूके बीएनपी के नेता और कार्यकर्ता उन्हें विदा करने के लिए मौजूद रहे। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद विमान ने रात 12:30 बजे ढाका के लिए उड़ान भरी। वे इस यात्रा में अपनी पत्नी डॉ. जुबैदा रहमान और बेटी बैरेस्टर जाइमा रहमान के साथ हैं। पार्टी के करीब 50 नेता और कार्यकर्ता भी इसी उड़ान से बांग्लादेश लौट रहे हैं।

बीएनपी सूत्रों के अनुसार, ढाका पहुंचने के बाद तारिक रहमान कुछ समय के लिए एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज ‘राजनिगंधा’ में रुकेंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से कुरिल होते हुए 300 फीट क्षेत्र में बनाए गए स्वागत स्थल पर जाएंगे, जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे और दोपहर करीब 3:40 बजे तक वहां मौजूद रहेंगे। इसके बाद वे बाशुंधरा जी ब्लॉक गेट के रास्ते एवरकेयर अस्पताल पहुंचेंगे, जहां वे अपनी अस्वस्थ मां और बीएनपी अध्यक्ष खालिदा जिया के साथ लगभग एक घंटे बिताएंगे। शाम को वे अपने गुलशन स्थित आवास लौट जाएंगे।

तारिक रहमान के स्वागत में जुलाई 36 एक्सप्रेसवे पर तड़के से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ठंडे मौसम की परवाह किए बिना हजारों समर्थकों ने रात वहीं बिताई, ताकि अपने नेता की एक झलक पा सकें। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, देश के विभिन्न हिस्सों से बस, ट्रेन और नावों के जरिए समर्थक पहुंचते रहे, जिससे एक्सप्रेसवे पूरी तरह भर गया। आसपास के इलाकों से भी बीएनपी नेता और कार्यकर्ता जुलूसों के रूप में कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे।

 

Related Articles

Back to top button