छत्तीसगढ़

तीजहारिन बहनें आज तोड़ेंगे अपना निर्जला उपवास

रायपुर

रविवार की देर रात तक तीजा त्यौहार मनाने आई तीजहारिनों बहनों ने कड़ू-भात खाकर अपना रात 12 बजे से अपना निर्जला उपवास शुरू कर दिया है और अब वे मंगलवार की सुबह पूर्जा-अर्चना कर अपना निर्जला उपवास तोड़ेंगी। प्रसाद के रुप में वे ठेठरी, खुरमी और सूजी से बने पकवान को ग्रहण करेंगी। सोमवार को निर्जला उपवास रखने वाली महिलाएं और युवतियों ने फुलहरा सजाकर भगवान शिव और पार्वती की पूजा -अर्चना की।

Related Articles

Back to top button