छत्तीसगढ़

जशपुर में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग फिर हुई तेज

जशपुर नगर
ज़िले के वरिष्ठ समाजसेवी एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ  अध्यक्ष डॉ हरिशंकर राय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव और छत्तीसगढ़ चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राकेश गुप्ता को पत्र लिखकर जशपुर में मेडिकल कॉलेज खोलने की बहुप्रतीक्षित मांग को‌ फिर से दोहराया है साथ ही जशपुर में संचालित  टी बी वार्ड के विस्तार की बात भी कही है। उनका कहना है कि जशपुर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जहां चिकित्सा के साधनों के अवसर अपर्याप्त हैं गंभीर मरीजों को यहां से लगभग 150- 200 किलोमीटर दूर अंबिकापुर , रायगढ़ व  रांची जैसे शहरों में लेकर जाना पड़ता है। दूरी होने की वजह से कई मौतें भी होती हैं। ‌ उनका यह भी कहना है कि गरीब लोगों के लिए अन्य शहरों के मेडिकल कॉलेज में जाकर इलाज कराना अत्यंत कठिन हो जाता है इसलिए उन्होंने छत्तीसगढ़ में नवीन मेडिकल कॉलेज की घोषणा होने पर जशपुर को प्राथमिकता देने की बात कही है।

उन्होंने पिछली सरकार पर आरोप लगाते हुए यह भी लिखा है कि इन्होंने 15 वर्षों के कार्यकाल में जशपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कुछ भी नहीं किया । पिछली सरकार में जशपुर से कई विधायक और मंत्री रहे।वे चाहते तो जशपुर में कब का मेडिकल कॉलेज खुल गया होता परंतु इन्होंने केवल अपने निजी स्वार्थ ही पूरे किए हैं। बस्तर में जब मेडिकल कॉलेज की घोषणा की गई थी उस समय भी जिले के किसी भी कद्दावर नेता ने जशपुर में भी मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए आवाज नहीं उठाई। उन्होंने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से अपील की है की जशपुर में भी शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा करें।

Related Articles

Back to top button