मध्य प्रदेश

दादाजी धाम मंदिर का स्थापना दिवस हर्ष उल्लास भक्ति भाव से मनाया गया

भोपाल
राजधानी के रायसेन रोड के पास पटेल नगर भोपाल स्थित दादाजी धाम मंदिर 14 वां स्थापना पर प्रात 9:00 बजे से पंडित राकेश स्वामी जी द्वारा यजमानों से प्रथम पूज्य भगवान गणेशजी की पूजन प्रारंभ की गई।इसके बाद सभी भगवान, मुख्य शिखर पर विराजित चारो धाम एवं गर्भ ग्रह परिक्रमा स्थल में स्थापित सभी संतो का अभिषेक, पूजन, हवन, आरती की गई। जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवरतन नामदेव ,सचिव धनंजय बोरकर, कोषाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, ट्रस्टी मनोज मोहन, अनीता,एवं मंदिर व्यवस्था समिति के सदस्य सर्वेश शिखा ने विधि विधान से सभी भगवान की पूजन की बाद में भक्तों ने भडारे का प्रसाद ग्रहण किया। देश एवं प्रदेश से दादाजी के भक्त कार्यक्रम में उपस्थित हुये एवं पुण्य लाभ प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button