छत्तीसगढ़

चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के मॉडरेटर द मोस्ट रेवरेंड नायक आएंगे आज

रायपुर

चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के मॉडरेटर द मोस्ट रेवरेंड बिजय कुमार नायक 12 जुलाई को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे है। उनके साथ डिप्टी मॉडरेटर द राइट रेवरेंड पॉल बी. पी. दुपारे, सिनड के कोषाध्यक्ष सुब्रता गोराई भी पहुंचेंगे। इसके अलावा यूसीएनआईटी, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पंजाब, प. बंगाल व उत्तरप्रदेश से भी बिशप, पादरियों व सीएनआई के पदाधिकारियों भी आएंगे। यह जानकारी प्रवक्ता जॉन राजेश पॉल ने दी।

छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप द राइट रेवरेंड अजय उमेश जेम्स की अगुवाई में सिनड के पदाधिकारियों के आगमन व कार्यक्रमों की तैयारी चल रही है। बिशप जेम्स ने बताया कि यह पहला अवसर है जब छत्तीसगढ़ में सिनड के एक साथ इतने डिग्निटरीज आ रहे हैं। वे कई आत्मिक व विकास कार्यों के लिए मार्गदर्शन देंगे। डायसिस के सचिव नितिन लारेंस, उपाध्यक्ष रेवरेंड के. एम. बर्मन व कोषाध्यक्ष अजय जॉन व कार्यकारिणी सदस्य आयोजनों को सफल बनाने में जुटी है। कई कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

डायसिस कार्यकारिणी सदस्य रेवरेंड सुनील कुमार, रेवरेंड शैलेष लूक सालोमन, प्रमोद मसीह, मनशीष केजू, वी. नागराजू, जयदीप एस. रॉबिंसन, सुशील गुप्ता, श्रीमती सिल्विया सॉय, सुश्री मुक्ता आसना, श्रीमती रूचि धर्मराज व श्रीमती स्मिता बख्श, डायसिस आॅफिस सुपरीटेंडेंट आलोक रंजन व स्टाफ ने सीएनआई की कलीसियाओं से कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button