छत्तीसगढ़

युवक ने घर के सामने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

जगदलपुर

बोधघाट थाना क्षेत्र अंर्तगत गंगा मुंडा तालाब के पास अपने घर के सामने पेड़ पर युवक भगवान बघेल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक को फांसी में लटके सबसे पहले उसकी मां ने देखा, जिसके बाद अन्य परिजनों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर बोधघाट पुलिस ने कार्यवाही उपरांत शव को मेकॉज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बोधघाट थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि मेटगुडा निवासी भगवान बघेल पिता बलिराम बघेल उम्र 27 वर्ष जो पेंटर का काम करता था। चार भाई बहनों में मृतक दूसरे नंबर का था। मृतक करीब वर्ष भर से मिर्गी की बीमारी से ग्रसित होने के कारण परेशान चल रहा था। बीती रात भी परिजनों के साथ खाना खाने के बाद सोने के लिए चला गया। रात करीब एक बजे के बाद घर से बाहर एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, सुबह करीब तीन बजे जब भगवान की मां बाहर निकली तो बेटे को फंदे में लटके देखा। जिसके बाद उसने घर के अन्य लोगों को सूचना दी।

Related Articles

Back to top button