छत्तीसगढ़

फागुन महोत्सव के जयशंकर चौधरी के सुमधुर भजनों की होगी बौछार

राजनंदगांव

श्री श्याम परिवार मित्र मंडल द्वारा आयोजित 28 वें श्याम महोत्सव का शुभारंभ 18 मार्च को सुबह खाटू वाले श्याम प्रभु के दुग्धाभिषेक के साथ हुआ। सैकड़ो भक्तों ने उदयाचल प्रांगण पहुंचकर अपने हाथो से दूध अभिषेक करके अपनी मनोकामना श्याम प्रभु के समक्ष रखी। इसी दौरान 100 से अधिक माता झ्र बहनों एवं बंधुओं ने अपने हाथों में श्याम नाम की मेहंदी रचवाकर श्याम प्रभु के प्रति अपने समर्पण के भाव को व्यक्त किया। शाम 6 बजे भव्य निशान यात्रा निकाली गई जिसमें मातृशक्ति ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं दिल्ली से पधारी श्याम दिवानी रितु पांचाल के सुमधुर भजनों से सराबोर होकर अपने हाथो में लिए निशान के साथ नृत्य करने लगी।

श्री श्याम फागुन महोत्सव के प्रथम दिवस भव्य निशान यात्रा खाटूधाम उदयाचल प्रांगण से प्रारंभ हुई। जिसमे माता बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सैकड़ो की संख्या में मातृ शक्ति अपने हाथो में धर्म ध्वजा ( निशान ) लिए हुए भजनों की धुन में थिरकते हुए सम्मिलित हुई। निशान यात्रा में सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देने दिल्ली की श्याम सेविका रीतू पांचाल ने अपनी ओजस्वी वाणी से भजनों की ऐसी श्रृंखला प्रस्तुत की , जिसमे मंत्र मुग्ध होकर माता झ्र बहने नृत्य करने लगे।

श्री श्याम परिवार मित्र मंडल के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, अरुण खंडेलवाल, संतोष हुंका, अशोक अग्रवाल (ट्रांसपोर्ट), अनिल अग्रवाल, राहुल लोहिया, सूरज अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, हर्ष लोहिया, प्रतीक अग्रवाल, गौरव अग्रवाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button