छत्तीसगढ़

चोरों ने घर से नगदी के साथ लूटे सोने-चांदी के गहने

रायपुर.

जिले के गौरेला थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने जनरल स्टोर संचालक के घर को निशाना बनाया। चोरों ने 20 हजार रुपये नगद और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। पीड़ित की शिकायत पर गौरेला थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

गौरेला थाना क्षेत्र में रहने वाले जनरल स्टोर संचालक आलोक तिवारी ने बताया कि उनके घर में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर 20 हजार रुपये नगद सहित 4,70,000 के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। घर वालों के अनुसार वे लोग रात 12 बजे खाना खाकर सोने चले गए थे। सुबह जब आलोक तिवारी की पत्नी प्रतिमा तिवारी उठीं तो उन्हें पूरे कमरे में सामान बिखरा हुआ मिला। इसके बाद सभी को चोरी की जानकारी हुई।

थाना प्रभारी सौरव सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। साइबर सेल की टीम भी मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button