देश

रोंगटे खड़े कर देगा यह Video: तेज रफ्तार कार ने पहले बाइक सवार फिर 3 लड़कियों को हवा में उड़ाया

कर्नाटक
कर्नाटक के रायचुर में एक भयानक सड़क हादसा हुआ जिसमें तीन स्कूली बच्चियों को एक कार ने बुरी तरह से रौंद दिया। तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें चारों लोग बुरी तरह से घायल हो गए इसमें तीन लड़कियां और एक युवक शामिल है। वहीं अब इस घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि टक्कर लगने से बाद सड़क पर जा रहीं स्कूली छात्राएं काफी दूर तक हवा में उछाल दिया।

वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा हैं कि कार के टक्कर मरते हुए बाइक चालक और लड़की हवा में उड़कर गिरे गए।  इस हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि  दो छात्राओं को मामूली चोटें आई।   इस घटना को लेकर रायचूर ट्रैफिक पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है।  पुलिस ने कार जब्त कर ली है।

 दरअसल, घटना 18 जुलाई की दोपहर को हुई थी। हालांकि  कार सवार मौके से कार सहित भाग निकलता लेकिन घटनास्थल पर हंगामा मचने के बाद पुलिस इस मामले में कार्रवाी कर कार को जब्त कर लिया। वही हादसे के दौरान राहगीर और दुकानदार घायलों की मदद की और  उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया।

Related Articles

Back to top button