मध्य प्रदेश

दर्दनाक : पिता ने तीन बच्चों के साथ नदी में लगाई छलांग, दो बेटों की मौत, बाप-बेटी जिंदा बचे

खरगोन

खरगोन शहर से करीब 5 किमी दूर उमरखली रोड़ पर वाटर वर्क के समीप रविवार शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक पिता अपने ही तीन बच्चों के साथ नदी में कूद गया। हालांकि कुछ ही दूरी पर मछली पकड़ रहे मछुआरे और कुछ युवकों की सतर्कता से युवक और आठ वर्षीय लड़की को बचा लिया गया, जबकि एक चार और सात वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई। बदहवास पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हादसे की सूचना पर बड़ी संख्या में समाज के लोग अस्पताल पहुंच गए, जिस पर पुलिस को स्थिति संभालनी पड़ी। समाजजनों को समझाईश देकर अस्पताल से रवाना किया गया।

एसडीओपी से मिली जानकारी अनुसार संजय नगर बिलाल मस्जिद निवासी बिलाल उर्फ बिल्लू पिता वाहिद अपने तीन बच्चों 7 वर्षीय फैजल, 8 वर्षीय सुहाना और 4 वर्षीय अरहान के साथ शाम करीब 4 बजे घर से निकला था। 5 बजे के करीब परिजनों को मोबाइल पर सूचना मिली कि वह संतोषी माता के समीप कुंदा नदी में बच्चों के साथ कूद गया है। हादसे में बिलाल और सुहाना को मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया जबकि अरहान और फैजल की डूबने से मौत हो गई, दोनों बच्चों का पीएम कराया जा रहा है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button