देश

UK में सफर करना हुआ सस्ता, बस का किराया 336 रुपये तक कम

हल्द्वानी

उत्तराखंड परिवहन निगम ने हल्द्वानी-देहरादून रूट पर दौड़ने वाली वॉल्वो बस का किराया 336 रुपये कम कर दिया है।  उत्तराखंड रोडवेज की ओर से कई रूटों पर बसों का किराया कम  किया गया है। बस यात्रियों का अब सफर सस्ता होगा। इसकी वजह सवारियां कम मिलना बताया जा रहा है। परिवहन निगम हल्द्वानी डिपो के सहायक महाप्रबंधक एसएस बिष्ट ने बताया कि हल्द्वानी-देहरादून रूट पर दौड़ने वाली एकमात्र वॉल्वो का किराया 1439 रुपये से घटाकर 1103 रुपये कर दिया गया है।

हरिद्वार का किराया भी 1103 रुपये से कम कर 883 रुपये कर दिया गया है। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लंबे समय से किराया कम करने की मांग की जा रही थी।

ट्रेनों का किराया
जनशताब्दी एसी चेयरकार 565
दून एक्सप्रेस फर्स्ट एसी 1405
दून एक्सप्रेस सेकेंड एसी 845
दून एक्सप्रेस थर्ड एसी 600 ( किराया रुपये में)

 

Related Articles

Back to top button