छत्तीसगढ़

बाइक सवार 3 युवकों पर गिरा पेड़, 2 की हुई मौत, 1 घायल

जगदलपुर

कोड़ेनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत रायकोट के पास बुधवार को बाइक सवार तीन युवकों के ऊपर अचानक पेड़ गिर जाने से दो युवकों की मौत हो गई, वहीं एक अन्य घायल हो गया है।

इस हादसे के संबंध में जितेंद्र चौधरी ने बताया कि दरभा के ग्राम डोडरेपाल में नल-जल योजना के तहत काम चल रहा है, नीलू कश्यप 19 वर्ष, डमरू 22 वर्ष निवासी नंदपुरा, रामचंद्र 22 वर्ष निवासी कोंडागांव जिले के ग्राम हगुआ के अलावा अन्य युवक मौके से तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर कोड़ेनार की ओर जा रहे थे, इसी दौरान अचानक रायकोट के पास एक गुलमोहर का पेड़ उनके ऊपर गिर गया इस हादसे में नीलू व रामचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डमरू घायल हो गया है। हादसे की सूचना पर कोड़ेनार पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्यवाही उपरांत शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेकॉज भिजवाया।

Related Articles

Back to top button