मध्य प्रदेश

जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री सिंह ने दीनदयाल रसोई का शुभारंभ किया

पाँच रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन

भोपाल

जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर पाली नगर के वार्ड नम्बर 6 में दीनदयाल रसोई का शुभारंभ किया। सुश्री मीना सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय विकास पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय का तात्पर्य है कि अंतिम छोर के और अंतिम पायदान के व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सके।

रसोई के शुभारंभ पर आम-जन को 5 रुपये की रसीद काटकर भोजन करवाया गया। मंत्री सुश्री मीना सिंह और कलेक्टर उमरिया बुद्धेश कुमार वैद्य ने भोजन परोसा। मंत्री सुश्री सिंह, कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला प्रधान और मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों ने 5 रुपये की रसीद कटवाकर भोजन किया।

 

Related Articles

Back to top button