मध्य प्रदेश

दौलतपुरा फाटे के पास ट्रक ने कार को टक्कर मारी, पांच की मौत

खंडवा
खंडवा में गुरुवार-शुक्रवार की रात ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार पांच युवकों की मौत हो गई। हादसा पुनासा क्षेत्र के दौलतपुरा फाटे के पास हुआ। सभी मृतक खरगोन के कसरावद के रहने वाले हैं। मृतकों में भारत (40) पिता चिंताराम निवासी ग्राम कांकरिया, मनीष पिता ताराचंद वर्मा निवासी ग्राम दोगावां, पुखराज पिता चरणदास नामदेव निवासी दोगावां, आदित्य (25) पिता अमित शर्मा निवासी कसरावद सहित एक अन्य है।‌

पुनासा चौकी अंतर्गत दौलतपुरा फाटे पर कार क्रमांक एमपी 09 डब्लूजी 0293 सामने से आ रहे डंपर से टकरा गई। कार में पांच युवक सवार थे। इनमें 40 वर्षीय भारत पुत्र चिंताराम निवासी काकरिया थाना कसरावद, 36 वर्षीय अलकेश पुत्र तुलसीराम निवासी दोंगांवा थाना कसरावद, 26 वर्षीय मनीष पुत्र ताराचंद वर्मा निवासी दोंगांवा थाना, 36 वर्षीय पुखराज पुत्र चरणदास नामदेव निवासी दोंगावा और 23 वर्षीय आदित्य पुत्र अमित शर्मा निवासी राम मंदिर चौक कसरावद की मौके पर ही मौत हो गई है।

दुर्घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है पुलिस और ग्रामीणों की मदद से शवों को रात में पुनासा अस्पताल भेजा गया। शुक्रवार सुबह युवकों के स्वजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कर शवों को कसरावद रवाना कर दिया गया है। पुनासा पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button