देश

बीयर से लदा ट्रक कानपुर नेशनल हाईवे पर पलटा, ड्राइवर को बचाने की जगह ग्रामीणों में मची लूटने की होड़

कानपुर
कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां बियर से भरा एक ट्रक मंगलवार 6 जून की दोपहर चौबेपुर नेशनल हाईवे पर पलट गया। बीयर से भरे ट्रक पलटने की भनक ग्रामीणों को लगी तो चिलचिलाती गर्मी के बीच ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने बीयर की जमकर लूटपाट मचा दी। हालांकि, इस लूटपाट के दौरान उन्होंने ट्रक के केबिन में फंसे ड्राइवर और कंडेक्टर की मदद नहीं की। ट्रक में फंसे कंडेक्टर और ड्राइवर लोगों से मदद की गुहार लगाते रहे। वहीं, इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से ग्रामीणों को खदेड़ा और ड्राइवर-कंडेक्टर को ट्रक से बाहर निकाला।

यह मामला कानपुर देहात के चौबेपुर थाना क्षेत्र के पिपरी गांव का है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीयर लेकर एक ट्रक उन्नाव की तरफ जा रहा था। जैसे ही तेज रफ्तार ट्रक नेशनल हाईवे पिपरी गांव के पास पहुंचा तो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने ट्रस से नियंत्रण खो दिया और वह पलट गया।
 

Related Articles

Back to top button