मध्य प्रदेश

महिला की पिटाई मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, चौराहे पर कान पकड़कर मांगी माफी

इंदौर
 मामूली कहासुनी के बाद इंदौर में महिला की पिटाई करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद आरोपितों का पुलिस ने जुलूस निकाला। दोनों से उसी स्थान पर उठक बैठक लगवाई, जहां उन्होंने महिला को पीटा था। आरोपित कान पकड़कर महिला से माफी मांगते रहे।

मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र की मथुरा कालोनी का है। किराए का मकान देखने गई साहिबा की दो युवकों ने पिटाई कर दी थी। साहिबा को आरोपितों ने थप्पड़ मारे थे। घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने समझौता करवाकर रवाना कर दिया। पूरी घटना का वीडियो जारी हुआ तो डीसीपी जोन-1 आदित्य मिश्रा ने एक्शन लिया।

डीसीपी ने तुरंत करवाई गिरफ्तारी

डीसीपी ने दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करवाया और कहा कि घटना शर्मसार करने वाली है। उन्होंने दोनों आरोपितों की तुरंत गिरफ्तारी करवाई। गुरुवार को पुलिस आरोपित बिट्टू पुत्र हाफिज और उसके भाई छोटू को हथकड़ी लगाकर उसी स्थान पर ले गई। महिला से सामना हुआ तो आरोपितों ने कान पकड़कर माफी मांगी। टीआइ के मुताबिक, साहिबा की आरोपितों की मां से कहासुनी हुई थी।

Related Articles

Back to top button