देश

दो संदिग्ध आतंकवादी पकड़े गए, ATS करेगी पुछताछ, आरोपियों पर था 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित

पुणे
पुणे पुलिस ने आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों में कथित संलिप्तता के कारण राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा वांछित दो संदिग्धों को पकड़ा है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इन आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित था। दोनों आरोपियों को मंगलवार को पकड़ा गया, जिसके बाद पुणे पुलिस और आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दोनों से पूछताछ की।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार तड़के पुणे शहर के कोथरुड इलाके में पुलिस के गश्ती दल ने तीन संदिग्धों को एक मोटरसाइकिल चोरी करते पकड़ा, लेकिन जांच के दौरान उनमें से एक संदिग्ध फरार हो गया। उसने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान इमरान खान और मोहम्मद यूनुस साकी के रूप में की गई है। पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि ये दोनों आरोपी एनआईए द्वारा वांछित थे। उन्होंने कहा, ‘‘तलाशी के दौरान उनके घर से एक जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया गया।'' पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में उनके खिलाफ जांच की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button