देश

उद्यान एक्सप्रेस में लगी आग, स्टेशन पर पहुंचने के बाद धुआं देख हड़कंप; कोई हताहत नहीं

 बेंगलुरु

मुंबई-बेंगलुरु के बीच चलने वाली उद्यान एक्सप्रेस में आज आग लग गई। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कर्नाटक के बेंगलुरु में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-केएसआर बेंगलुरु उद्यान डेली एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 11301) में सुबह करीब 7 बजे आग लग गई। स्टेशन अधिकारियों ने एसी कोच से धुआं निकलते देखा, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

दक्षिण-पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के आने के दो घंटे बाद धुआं देखा गया। दावे के मुताबिक घटना से करीब दो घंटे पहले यात्री ट्रेन से उतर चुके थे। अधिकारियों के मुताबिक क्रांतिवीर संगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद उद्यान एक्सप्रेस में आग लग गई। दमकल की गाड़ी और विशेषज्ञ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और स्थिति का आकलन कर रहे हैं।

ट्रेन में आग किस वजह से लगी, इसके सही कारणों के बारे में तुरंत पता नहीं चल सका। आग लगते ही इस पर नजर पड़ी और हालात पर काबू पा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि आग किन वजहों से लगी, इसका कारण पता लगाने के लिए जांच हो रही है।

 

Related Articles

Back to top button