मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में देव-स्थानों के संबंध में लिये गये निर्णयों एवं संकल्पों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये समिति गठित

भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में देव-स्थानों के संबंध में लिये गये निर्णयों एवं संकल्पों के समय-सीमा में तथा प्रभावी क्रियान्वयन के लिये मंत्रि-परिषद समिति का गठन किया गया है।

समिति में नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा, संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी और कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल सदस्य होंगे। मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन इस समिति के सदस्य होंगे एवं अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग समिति के समन्वयक होंगे।

 

Related Articles

Back to top button