मध्य प्रदेश

महाशिवरात्रि के मौके पर शिव भक्ति में लीन नजर आए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ‘शिव जी की बारात’ में हुए शामिल

भोपाल

केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान महाशिवरात्रि के मौके पर आज शिव भक्ति में लीन नजर आए। राजधानी भोपाल में उन्होंने ‘शिव जी की बारात’ में शिरकत करते हुए पूजा अर्चना की। महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान भोलेनाथ की शिव बारात निकाली जा रही है, जिसमें शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए और उन्होंने भगवान का रथ खींचा।

भगवान का रथ खींचा
शिवरात्रि के मौके पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। शिवराज सिंह चौहान शिव बारात में शामिल हुए और भगवान का रथ भी खींचा। इस दौरान शिवराज के साथ मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद रहे।  

शिव बारात में शामिल होने के बाद शिवराज ने कहा कि भगवान शिव और माता पार्वती के चरणों में प्रणाम है। भगवान भोलेशंकर अद्भुत भगवान है। दुनिया में जिसको सब ठुकरा दे, भोले शंकर उसको भी अपनाते हैं। भूत, पिशाच, देवता, दानव सब पर उनका आशीर्वाद बरसता है। विश्व के कल्याण के लिए जो अपने गले में विष धारण कर ले ऐसे नीलकंठ हैं भगवान भोले शंकर हैं। आज महाशिवरात्रि है, शिव और शक्ति के मिलन का दिन है।

केंद्रीय मंत्री शिवराज ने कहा कि भगवान भोले शंकर और मां पार्वती सब पर कृपा आशीर्वाद की वर्षा करें। सब सुखी हो,सब निरोग हो, सबका मंगल हो,सबका कल्याण हो। उन्होंने कहा कि शिव का मतलब ही है कल्याणकारी। शिवराज ने कहा कि हम अगर भगवान शिव के भक्त है, तो हम सबका कल्याण करें, सबकी सेवा करें, किसी को दुख न दे, लोगों के कष्ट हरे। यही भगवान भोले शंकर की असली पूजा है। 

Related Articles

Back to top button