मध्य प्रदेश

जबलपुर में अनोखी कांवड़ यात्रा जल-दूसरे में पौधा लेकर चले कांवड़िए

जबलपुर
जबलपुर में हजारों कांवड़िए एक कांवड़ में जल और दूसरे में पौधा लेकर 35 किलोमीटर की यात्रा पर निकले। संस्कार धानी में यह 13वीं कांवड़ यात्रा है। यह सावन महीने के हर दूसरे सोमवार को निकाली जाती है।

यात्रा में कांवड़िए कांवड़ में एक तरफ मां नर्मदा का जल और दूसरी तरफ शिव स्वरूप देव पौधे को रखकर चलते हैं। गौरीघाट से लेकर कैलाश धाम तक 35 किलोमीटर पैदल यात्रा करते हैं। कैलाश धाम मंदिर में महादेव का मां नर्मदा के जल से अभिषेक करते हैं।

इस साल संस्कार कांवड़ यात्रा समर्थ सद्गुरु भैया जी सरकार, रामू दादा संत आचार्यों के सानिध्य में सुबह 7 बजे ग्वारीघाट से मां नर्मदा का पूजन कर प्रारंभ हुई। कांवड़ियों का जगह-जगह स्वागत हुआ। व्यवस्था में 2500 वॉलंटियर लगाए गए।

 

 

Related Articles

Back to top button