छत्तीसगढ़

पेड़ की डंगाल के गिरने से ग्रामीण की हुई मौत

जगदलपुर

जनपद पंचायत बकावण्ड अंर्तगत ग्राम पंचायत छिदगांव के ग्राम ढूरकाठोंगा में ग्रामीण दलसाय मंगलवार की सुबह अपने दैनिक उपयोग हेतु जंगल में लड़की लेने गया हुआ था। लकड़ी के लिए ग्रामीण दलसाय जब सुखा लकड़ी काटने के लिए पेड़ पर चढ़ा हुआ था, इसी दौरान पेड़ का एक डंगाल टूटकर उसके ऊपर गिर गया जिसमें फंस फंसकर ग्रामीण दलसाय की मौत हो गई। स्थानिय ग्रामीणों ने दलसाय के शव को पेड़ पर लटका हुआ देखने के बाद पुलिस एवं ग्राम पंचायत को इसकी सूचना दी जिसके बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर कार्यवाही उपरांत शव का पोस्टमार्ट के लिए मेकॉज भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button