गाजा पर नरसंहार नहीं शांति चाहिए: 28 देशों ने इजराइल को दी दो टूक चेतावनी

गाजा
गाजा पट्टी में जारी खून-खराबे और मानवीय संकट को लेकर ब्रिटेन, जापान, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा समेत 28 देशों ने मिलकर इजराइल को कड़ा संदेश दिया है। इन देशों ने साफ कहा है कि **गाजा में युद्ध अब तुरंत खत्म होना चाहिए**, ताकि मासूम नागरिकों और बच्चों की जान बचाई जा सके। इन देशों के विदेश मंत्रियों ने सोमवार को एक साझा बयान जारी किया। उन्होंने कहा- “गाजा में नागरिकों की पीड़ा अब नए स्तर तक पहुंच गई है। वहां बच्चों और आम लोगों को पीने का पानी और खाना तक नहीं मिल पा रहा।
राहत सामग्री बहुत धीमी गति से पहुंच रही है और लोग बेवजह मारे जा रहे हैं।” बयान में कहा गया कि इजराइल सरकार का राहत सामग्री वितरण मॉडल न सिर्फ खतरनाक है, बल्कि इससे वहां की जनता को मानवीय सम्मान से जीने का हक भी छिन जाता है। विदेश मंत्रियों ने आरोप लगाया कि इजराइल अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन नहीं कर रहा है।इस बयान पर ब्रिटेन, जापान, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया के अलावा कई यूरोपीय देश जैसे फ्रांस, स्पेन, आयरलैंड और नॉर्वे ने हस्ताक्षर किए हैं।हालांकि, अमेरिका और जर्मनी ने इस बयान पर हस्ताक्षर नहीं किए।
इजराइल ने दिया सख्त जवाब
इजराइल सरकार ने इस आलोचना को तुरंत खारिज कर दिया। इजराइल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस बयान का ‘‘वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं’’ है और यह हमास जैसे आतंकी गुटों को गलत संदेश देता है।अमेरिका में इजराइल के राजदूत माइक हुकाबी ने तो इसे सोशल मीडिया ‘एक्स’ (पुराना ट्विटर) पर ‘‘घृणित’’ तक कह दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया को इजराइल पर नहीं, बल्कि हमास पर दबाव डालना चाहिए जो ‘‘बर्बर और निर्दोष लोगों का हत्यारा’’ है।
गाजा में हालात कितने गंभीर ?
गाजा पट्टी में इस समय 20 लाख से ज्यादा फिलीस्तीनी एक भयानक मानवीय संकट का सामना कर रहे हैं।
बड़ी संख्या में लोग घर छोड़कर राहत शिविरों में रह रहे हैं।
पानी, भोजन और दवाइयों की भारी कमी है।
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक इजराइली हमलों में 59,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।
इनमें आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं।
कैसे शुरु हुई जंग ?
7 अक्टूबर 2023 को हमास ने दक्षिणी इजराइल में बड़ा हमला कर दिया था। इस हमले में करीब 1,200 इजराइली नागरिक मारे गए। 251 लोगों को बंधक बना लिया गया जिनमें अब भी करीब 50 बंधक हमास के कब्जे में हैं लेकिन माना जाता है कि आधे से भी कम अब जीवित हैं। इसके जवाब में इजराइल ने गाजा में भीषण सैन्य अभियान शुरू किया, जो अब तक जारी है। इन देशों ने इजराइल और हमास दोनों से तुरंत युद्धविराम की अपील की है। उन्होंने कहा कि वे इस क्षेत्र में स्थायी शांति लाने के लिए राजनीतिक समाधान को समर्थन देने के लिए तैयार हैं।