खेल

रोहित शर्मा की ये तस्वीरें क्यों हो रही हैं वायरल, क्या आपने किया नोटिस?

नई दिल्ली
भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है। कप्तान रोहित शर्मा उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो सबसे पहले कैरेबियाई दौरे पर पहुंचे हैं। टीम इंडिया यहां टेस्ट सीरीज के साथ इस दौरे की शुरुआत करेगी। इस दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20आई सीरीज खेली जानी है, लेकिन इससे पहले रोहित शर्मा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

दरअसल, रोहित शर्मा की वेस्टइंडीज में बीच बॉल खेलते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें उन्हें पूरी तरह से क्लीन शेव में देखा जा सकता है। इसके पीछे क्या कारण है, ये पता नहीं चला है, लेकिन एक बात तय है कि वे उम्र से छोटे जरूर नजर आ रहे हैं। जनवरी 2022 में भी उन्होंने बीयर्ड को ट्रिम किया था। उस समय वे चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे।  

रोहित शर्मा ने करीब चार साल के बाद क्लीन शेव किया है। इससे पहले वे 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में क्लीन शेव के साथ उतरे थे और उस सीरीज में दोहरा शतक ठोका था। उस समय में उन्होंने इसके पीछे कारण बताया था कि दाढ़ी होने पर उनकी बेटी समायरा उनके साथ ज्यादा नहीं खेलती है। हालांकि, इस समय शायद ऐसा कुछ न हो।

Related Articles

Back to top button