छत्तीसगढ़

कापसी वन परिक्षेत्र के ग्रामों में जंगली हाथियों ने नुकसान पहुचाया

कांकेर

कापसी वन परिक्षेत्र के ग्राम खेरकट्टा निवासी ग्रामीण रेणु के घर पर जंगली हाथियों ने हमला कर घर नुकसान पहुचाया हैं, वहीं इरीकबूटा में भी किसान के घर एवं खेतो को जंगली हाथियों ने नुकसान पहुचाया हैं।

खेरकट्टा के जंगलों से जंगली हाथियों की झुंड पिव्ही नंबर 122 एवं अलोर की ओर आने की सूचना मिल रही है। वन विभाग भानुप्रतापपुर ने जनता से जंगली हाथियों से दूर रहने की अपील किया है। कापसी वन परिक्षेत्र के वन कर्मी गस्त कर लोगों को जंगली हाथियों से दूर रहने के लिए आगाह कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button