छत्तीसगढ़

तखतपुर में बाहरी प्रत्याशी नहीं करेंगे बर्दास्त,विरोध में भाजपा अध्यक्ष को लिखा पत्र

रायपुर

बिलासपुर जिले का तखतपुर विधानसभा क्षेत्र जनसंघ के समय से लेकर अब तक भाजपा का गढ़ रहा है। अब कि बार चुनाव जीतने के लिए सभी स्थानीय नेता व कार्यकर्ता जी तोड़ मेहनत करते हुए गांव-गांव पहुंच रहे हैं, ऐसे में किसी बाहरी प्रत्याशी थोपे जाने की खबर से वे नाराज हो गए हैं।

भाजपा के स्थानीय मंडल,मोर्चा,महिला ईकाई से लेकर एवीबीपी से जुड़े सैकड़ों लोगों ने अपनी मंशा जाहिर करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव को पत्र लिख कर विरोध जताया है और स्पष्ट कहा कि स्थानीय स्तर पर किसी भी कार्यकर्ता को टिकट दे दें वे पार्टी के लिए काम करने तैयार हैं लेकिन किसी बाहरी व्यक्ति को लाकर यहां से प्रत्याशी बनाये जाने पर उनके लिए काम करना मुश्किल होगा। कार्यकतार्ओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए सर्वमान्य स्थानीय प्रत्याशी तखतपुर में उतारे जाने पर भाजपा की जीत सुनिश्चित है।

Related Articles

Back to top button