छत्तीसगढ़

ईडी के छापे के विरोध में उतरे युवक कांग्रेसी

रायपुर

छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे का युवक कांग्रेसियों ने विरोध शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के यहां ईडी का छापा पडने पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा,  विनोद तिवारी नेतृत्व में कार्यकतार्ओं ने घर के बाहर विरोध प्रदर्शन पर बैठ गए हैं।

वहीं भिलाई में सीएम के ओएसडी आशीष वर्मा के घर के बाहर भी समर्थकों और कांग्रेस कार्यकतार्ओं की भीड़ उमड़ी हुई है। ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता ईडी के छापे का विरोध कर रहे और पीएम, ईडी मुदार्बाद के नारे लगा रहे ? बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारियों ने ओएसडी आशीष वर्मा के घर प्रिंटर और फोटोकॉपियर मंगाया है। उनकी संपत्ति और दस्तावेजों की छानबीन कर रहे हैं। इधर ईडी के पुजारी पार्क स्थित दफ्तर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां भी महादेव आनलाइन सट्टे से जुड़े तीन से चार लोगों को हिरासत में रखा है। दफ्तर की सुरक्षा में बीएसएफ की एक टुकड़ी बुलवाई गई है।

Related Articles

Back to top button